back to top
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमआसपास-प्रदेशलोगों ने पीपीआई उम्मीदवार योगेश साहू पर अपना भरोसा जताया

लोगों ने पीपीआई उम्मीदवार योगेश साहू पर अपना भरोसा जताया

कोरबा (पब्लिक फोरम)। पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रत्याशी योगेश साहू ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क के माध्यम से बालको में भदरापारा, गायत्री मंदिर रोड, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, दईहान पारा, डुग्गु पारा, ऍमटीआई हॉस्टल, सेक्टर सेवन बालको, कोरबा, दर्री सघन में सघन चुनाव प्रचार किया।

इस दौरान लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया। नाली, पानी, खम्भो में बिजली बल्ब का नहीं होना, पट्टा वितरण नहीं होना, राख़ड़ के उड़ना, राख़ड से भरी ट्रको के आवागमन से होने वाली समस्या, संस्थानों में कार्यरत मजदूरों को सही वेतन का नहीं मिलना, दईहान पारा में तालाब की गंदगी आदि समास्याओं को बताया अवगत कराया। जिनके निराकरण करने की बात कही गई। यथा लोगों ने पीपीआई उम्मीदवार योगेश साहू पर अपना भरोसा जताया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments