back to top
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमआसपास-प्रदेशकांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला: भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और उनके भाई...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला: भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और उनके भाई नरेंद्र के इशारे पर हमले का आरोप

कुछ दिन पहले दी गई थी देख लेने की धमकी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। पुराने शहर के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मणबन तालाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के गुंडानुमा लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सोमवार की शाम को दो युवकों ने भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और उसके पार्षद भाई नरेंद्र देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज की गई है।
युवक प्रमोद श्रीवास और आनंद श्रीवास प्रमोद शिकायत लेकर सोमवार की शाम को कोतवाली थाना पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में समाज की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें हम लोगों ने लखन लाल देवांगन से सवाल जवाब किया था। तब भी समाज के कुछ पदाधिकारी और लखनलाल देवांगन ने हमें देख लेने की धमकी दी थी।
आज शाम को जब हम चुनाव प्रचार में निकले। तब कुछ गुंडा प्रवृत्ति के लोग लक्ष्मणबन तालाब के पास हमें मिल गए। हमारे घर की महिलाएं भी थी। हम दोनों पर हमला कर दिया। गुंडे महिलाओं को भी गाली गुप्तार कर रहे थे।
खासतौर पर हम दोनों को ही टारगेट किया गया। हमारे सिर और हाथ पैर में चोट आई है। यह जानलेवा हमले की तरह था। जिसे भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और उनके भाई नरेंद्र देवांगन ने हम पर कराया है। हमने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। यह सरासर दबंगई करते हुए गुंडागर्दी करने का कृत्य है। जिस पर हम ठोस कार्रवाई की गुहार लगाने थाना पहुंचे हैं।

कोतवाली पुलिस ने कही कार्यवाई करने की बात

इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस मारपीट के बाद घायल युवकों का बयान दर्ज कर रही है। दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में ठोस कार्रवाई करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments