back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशसेक्टर ऑफिसर व मास्टर ट्रेनर को दिया गया ईव्हीएम कमिशनिंग का प्रशिक्षण

सेक्टर ऑफिसर व मास्टर ट्रेनर को दिया गया ईव्हीएम कमिशनिंग का प्रशिक्षण

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत रामपुर व कटघोरा विधानसभा में नियुक्त किए गए गए सभी सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर  को आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. एम. एम. जोशी ने मतदान प्रक्रिया के लिए कमीशनिंग की आवश्यकता के साथ ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की तैयार करने की जानकारी दी गई।

उनके द्वारा उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर व सेक्टर ऑफिसर को बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपैट के संचालन के साथ ही प्रत्येक मशीनो को एक दूसरे से कनेक्ट करना, ईव्हीएम को सील करना, मॉकपोल सहित अन्य गतिविधियों की विस्तार से बताया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे एवं एसडीएम कटघोरा सुश्री रिचा सिंह सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments