शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमUncategorisedभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की: कोरबा...

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की: कोरबा विधानसभा 21 से सुनील सिंह होंगे उम्मीदवार

रायपुर (पब्लिक फोरम)। 13 अक्टूबर 2023 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की बैठक शारदा चौक जयराम बिल्डिंग प्रथम तल रायपुर में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बैठक हुआ जिसमें राज्य सहायक सचिव सत्यनारायण कमलेश, राज्य कोषाध्यक्ष मुकेश बोहरा व राज्य परिषद सदस्य पवन कुमार वर्मा, डॉ सोम गोस्वामी, पवन शर्मा, मंगल राम कश्यप, तिलक पांडे, चंद्रप्रकाश लावनिया, की उपस्थिति में द्वितीय लिस्ट जारी किया गया है।

1) बस्तर विधान सभा न. 85 फूलकुवर बघेल, (2) भानु प्रतापपुर विधान सभा न.80 सूरज मडावी (3 ) कवर्धा 72 आकाश चंद्रवंशी (4) पंडरिया 71 आनंद राजपूत (5) जैजैपुर 37 मनोहर कहरा (6 )शक्ती 35 केरा राम मन्नेवार (7) मस्तूरी (32) लक्ष्मण टंडन (9 ) कोरबा 21 सुनील सिंह, नौ साथियों का द्वितीय लिस्ट जारी किया गया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोरबा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि कोरबा के नौजवान कर्मठ जुझारू मजदूर नेता साथी कॉमरेड सुनील सिंह जो की बालको (एटक) यूनियन के महासचिव हैं सुनील सिंह पर पार्टी ने विश्वास जताया है और उनके नाम का समर्थन किया है। जो मजदूरों की समस्याओं को लगातार उठते रहते हैं और हमेशा पार्टी के बैनर तले कोरबा की जन समस्याओं को उठाते रहे। प्रदूषण की समस्या, रोड, बिजली, हॉस्पिटल, इएसआई, जमीन का पट्टा, कोरबा से सवारी ट्रेनों की सुविधा अन्य सभी मुद्दों को लेकर हमेशा मैदान में रहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments