कोरबा//पब्लिक फोरम// नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सीतामणी कोरबा में संचालित कांजीघर में रखे गए ऐसे मवेशियों, जिन्हे कांजीघर में आए 15 दिन से अधिक का समय हो गया है, उनकी नीलामी 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे से की जाएगी, नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति उक्त कांजीघर पहुंचकर भाग ले सकते हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि रोका-छेका अभियान के तहत सड़कों पर खुले रूप से विचरण करने वाले मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से सड़कों से उठाकर कांजीघर में रखा जा रहा है, इनमें से जिन मवेशियों को कांजीघर में आए हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है तथा इन मवेशियों को मवेशी मालिक द्वारा नहीं छुड़ाया गया है, ऐसे मवेशियों की नीलामी निगम द्वारा 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे से की जाएगी।
उक्त नीलामी सीतामणी कोरबा स्थित कांजीघर में होगी। निगम के उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी ने बताया कि जिन मवेशियों की नीलामी उक्त तिथि को जाएगी, उनमें 08 गाय, 05 बछिया और एक बछवा शामिल हैं। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति उक्त कांजीघर में पहुंचकर नीलामी में भाग ले सकते हैं।
Recent Comments