पुलिस अधीक्षक आईपीएस संतोष कुमार सिंह की एक शानदार संदेश पूर्ण सामाजिक पेशकश
बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह IPS के द्वारा जिले में लगातार नारकोटिक्स ड्रग्स अवैध नशा के ख़िलाफ़ एक जागरूकता और कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, स्कूलों के बच्चे और टीचर्स, प्रजापति ब्रह्मकुमारी, सक्षम संस्था के काउन्सलिंग करने वाले काउंसलर, पुलिस और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता गण की उपस्थित में ऑडिटोरियम बिलासपुर में कार्यक्रम कर रंग-रंग के नशा नामक एक छतीसगढ़ी लघु फ़िल्म का विमोचन किया गया।
इस छतीसगढ़ी लघु फिल्म में बिलासपुर पुलिस के निरीक्षक पौरूश पुर्रे, प्रदीप आर्या, कमला पुसाम, नवीन देवांगन और अन्य ने अपनी शानदार भूमिका निभाई है। जिसे यूट्यूब चैनल में लॉंच किया गया है। जिसे अपने मोबाइल TV में यूट्यूब के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है।
व्यक्ति में नशे की लत लगने से उसकी जिंदगी में होने वाले आर्थिक, सामाजिक पारिवारिक और मानसिक हानि कैसे होती है, और वह कैसे बर्बाद हो जाता है, इस फिल्म के पात्रों ने बहुत अच्छी तरह से इस कड़वी सच्चाई को समझाने का प्रयास किया है और अपनी बेजोड़ अभिनय का परिचय दिया है। पुलिस द्वारा अभियान के तहत अन्य सहयोगी संस्थाओ के द्वारा मोटिवेट कर के नशा से दूर कर अच्छी जीवन यापन हेतु प्रेरित किया गया है। जिससे आज कई व्यक्ति नशे से दूर होकर सुखपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

इनकी सफलता को सक्सेस स्टोरी के माध्यम से बताया गया है। निजात अभियान के तहत अपराध में कमी होने के कारण ज़िले में सभी वर्ग के लोगो में उत्साह जागा है। और इस कार्य के लिए हर तरफ से बिलासपुर शहर वासी, जनप्रतिनिधि, इण्डियन फ़िल्म स्टार, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के द्वारा भी बिलासपुर पुलिस की सराहना की जा रही है और निजात अभियान में सभी अपना सहयोग दे रहे हैं।
निजात अभियान के तहत रोज लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। और नशा के विरुद्ध अपराध की रोकथाम में कार्रवाई आईपीसी, सीआरपीसी के तहत लगातार कारवाही और रोकथाम ज़िला में सभी थाना/ चौकी द्वारा किया जा रहा है। जिससे अपराध में लगातार कमी आ रही है ।
छत्तीसगढ़ी में निर्मित निजात: रंग रंग के नशा लघु फ़िल्म के लिए इसे लिंक https://youtu.be/3WGJ29tlcWM?si=Qe-UboCO1p64uwZM में देखा जा सकता है। इसके अलावा पब्लिक फोरम मीडिया ग्रुप ने भी जनहित में इसे प्रसारित करने का निर्णय लिया है।





Recent Comments