गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

कोरबा: ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जनपद पंचायत पोंडी-उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घरीपखना के ग्रामीण रोजगार सहायक के कारनामों से त्रस्त होकर मजदूरी भुगतान की शिकायत लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच कर रोजगार सहायक को हटाने की मांग किया गया। मामला ग्राम पंचायत घरीपखना की है। रोजगार सहायक प्रयाग सिंह को हटाने की मांग लेकर भारी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा अलग अलग कार्यो में 4-5 महीने पहले रोजगार गारंटी के तहत कार्य किया गया। जिसकी मजदूरी भुगतान अभी तक नही हो पाया है।

साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत होने वाले मजदूरी भुगतान आज तक आवास हितग्राहियों को नही मिला। रोजगार सहायक को इस सम्बंध में पूछने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया की जब भी प्रधानमंत्री आवास का जियोटैकिंग किया जाता है, तब-तब उसके द्वारा राशि की मांग की जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments