भिलाई (पब्लिक फोरम)। सेंटर आफ स्टील वर्कर्स यूनियन- ऐक्टू ने एक प्रेस बयान में 5 सितंबर को भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 4 में 4 – 4 लाख गैलन क्षमता वाली दो पानी की टंकियों के अचानक भराभरा कर धराशायी होने पर गंभीर चिंता जाहिर की है।
ऐक्टू के महासचिव कॉम.श्याम लाल साहू ने कहा है कि इस मामले में प्रबंधन ने गैर जिम्मेदाराना और भयंकर किस्म की लापरवाही से काम किया है जिसके कारण यह भीषण घटना घटी है। गनीमत है इस भयंकर हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था और लोगों की जान जाने से बच गई। इस घटना के कारण हजारों लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है और यह समस्या अभी कई दिनों तक बनी रह सकती है।
ऐक्टू ने प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये और लापरवाही की तीखी निंदा करते हुए कहा है कि टाउनशिप के अधिकांश टंकियों का यही हाल है। मरम्मत के नाम पर लाखों रूपये के टेंडर पास किए जा रहे हैं, लेकिन इस घटना से सारी हक़ीक़त सामने आ गई है।
अतः प्रबंधन से ऐक्टू निम्न मांग करता है:
1. दोनों पानी की टंकियां के गिरने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
2. लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही किया जाए।
3. टाउनशिप के आवासों, पानी की टंकियों सहित तमाम बिल्डिंगों की जांच कराई जाए तथा मरम्मत की जाए।
4. सुरक्षा के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाए।
भिलाई नगर के सेक्टर 4 में 4-4 लाख गैलन क्षमता की 2 पानी टंकियां के अचानक धराशाई होने पर ऐक्टू ने गंभीर चिंता व्यक्त की
RELATED ARTICLES
Recent Comments