भारी वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलन में उतरे लोग
कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको प्रबंधन के द्वारा राखड़ और कोयला परिवहन के लिए बजरंग धाम, बेलगरी बस्ती, परसाभांठा रोड, रिंग रोड, रिसदी रोड (जो कि आम जन मानस के उपयोग के लिए है।) का उपयोग किया जा रहा है। जिसके कारण इस मार्ग पर आए दिन जानलेवा दुर्घटना तथा चक्का जाम की स्थिति बनी रहती है।
परसाभांठा विकास समिति के द्वारा विगत 18 जनवरी 2023 को किए गए जन-आंदोलन के चलते जिला प्रशासन, बालको प्रबंधन एवं परसाभांठा विकास समिति के साथ हुए त्रिपक्षी वार्ता में बालको द्वारा यह वचन दिया गया था कि आगामी तीन महीने के अंदर एक वैकल्पिक मार्ग का सर्वेक्षण करके, साल भर की अवधि में इस कार्य को पूरा भी कर लिया जाएगा। लेकिन, आज पर्यंत तक बालको के द्वारा इस संबंध में न तो कोई भी पहल की गई और न ही परसाभांठा विकास समिति के साथ वैकल्पिक मार्ग के संबंध में कोई चर्चा ही की गई। जिसके चलते क्षेत्रवासी अत्यंत आक्रोशित हैं।

इस संबंध में परसाभांठा विकास समिति के पदाधिकारी विकास डालमिया, शशी चंद्रा, पवन यादव, श्रीकांत मांझी, विजेंदर चौधरी तथा हेमंत चंद्रा ने मीडिया को बताया कि हमारी समिति ने पत्र के माध्यम से विगत 17 अगस्त को इस गंभीर मसले पर प्रबंधन को कार्रवाई करने हेतु आगाह भी किया था किंतु प्रबंधन ने आज दिनांक तक कोई भी पहल नहीं की। जिसके चलते पूर्व घोषणा के अनुसार प्रबंधन के द्वारा जन समस्या के निराकरण के संबंध में किए गए वादा खिलाफी के विरोध में आज 31 अगस्त के सुबह 03 बजे से बालको प्रबंधन के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन किया जा रहा है। जो कि भारी वाहनों की आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की एक सूत्री मांग के पूरा होने तक जारी रहेगा।
Recent Comments