कोरबा (पब्लिक फोरम)। सामाजिक संस्थान द्वारा चलाए जा रहे हमर गांव, हरियर गांव अभियान के तहत रविवार को ग्राम कनकी में सघन पौध रोपण किया गया। लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण संतुलन को देखते हुए सामाजिक संस्थान ने सघन पौध रोपण का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में ग्राम कनकी के भूतपूर्व मालगुजार गुरुनंदन रजवाड़े की सहायता, विशेष सहयोग से सामाजिक संस्थान के सदस्यों ने रविवार की सुबह 11 बजे पौधरोपण किया।

सामाजिक संस्थान के पदाधिकारियों ने अपने उद्दबोधन में कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति के साथ-साथ सभी मानव व जीव-जंतु के भी मित्र होते हैं। एक पौधा जब वृक्ष बनता है तो वह हमें छांव, स्वादिष्ट फल प्रदान करता है। पंछियों को आश्रय, ऑक्सीजन, स्वच्छ पर्यावरण देने के साथ ही भूमिगत जल में वृद्धि, जलवायु को शांत और उन्हें प्रदूषण से मुक्त रखता है। गर्मियों के दिन में होने वाली पानी की समस्या और भूमि की उर्वरा क्षमता को बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने जैसे कई उद्देश्यों को लेकर इस अभियान के माध्यम से पहल की गई।सामाजिक संस्थान के पदाधिकारियों ने अपने उद्दबोधन में कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति के साथ-साथ सभी मानव व जीव-जंतु के भी मित्र होते हैं। एक पौधा जब वृक्ष बनता है तो वह हमें छांव, स्वादिष्ट फल प्रदान करता है। पंछियों को आश्रय, ऑक्सीजन, स्वच्छ पर्यावरण देने के साथ ही भूमिगत जल में वृद्धि, जलवायु को शांत और उन्हें प्रदूषण से मुक्त रखता है। गर्मियों के दिन में होने वाली पानी की समस्या और भूमि की उर्वरा क्षमता को बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने जैसे कई उद्देश्यों को लेकर इस अभियान के माध्यम से पहल की गई।

इस अवसर पर सामाजिक संस्थान के सभी सदस्यों ने एक साथ कनकेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर गुरुनंदन रजवाड़े जी के निवास में सुस्वादिष्ट भोजन ग्रहण किए। कार्यक्रम में विशेष रूप से कामेश्वर दीवान, अर्चना दीवान, अजय पाण्डेय, गुरुनंदन राजवाड़े,
नंदू त्रिपाठी, रामकिशोर शर्मा, रेखा शर्मा, राजेश दुबे, मालती जोशी, अमित शर्मा, नीलिमा शर्मा,
श्रेष्ठा चतुर्वेदी, मान्या, सौम्या, एएस तोमर, नरेंद्र गुप्ता, हुनेश्वर राठौर, रेशम सारथी, भवानी शंकर निर्मलकर, सालिक राम राजवाड़े, मोहन राजवाड़े, रामकृष्ण राठौर के साथ-साथ ग्राम कनकी के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।





Recent Comments