एक हफ्ते में वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण टीम गठित
कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। नगर पालिका परिषद दीपका अंतर्गत दीपका के गौरव पथ मार्ग के मुक्ति करने के लिए उमा गोपाल व बंशी दास महंत के गौरवशाली नेतृत्व में पिछले 13 अगस्त से दीपका के गौरव पथ मार्ग की आजादी के लिए अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की गई जिला प्रशासन शासन एसईसीएल के दीपका गेवरा के प्रबंधन नगर प्रशासन दीपका पालिका एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है। गौरव पथ मार्ग को आजाद कर कोयला खदानों के कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे गाड़ियों से दीपका के नागरिकों के जनहितों की सुरक्षा के लिए मार्ग को मुक्त करना अति आवश्यक है।अनिश्चितकालीन अनशन धरना प्रदर्शन शांति पूर्वक लगातार जारी है।

ज्ञात हो कि गौरव पथ मार्ग की मुक्ति को लेकर पिछले 2 सालों से छोटे बड़े संगठनों और पार्टियों के द्वारा कई बार जिला प्रशासन नगर पालिका परिषद दीपका एसईसीएल दीपका गेवर प्रबंधकों को पत्राचार के माध्यम और आंदोलन के माध्यम से विरोध कार्यवाही करते हुए संदेश देते आ रहे हैं लेकिन दीपका के गौरव पथ मार्ग की मुक्ति के लिए जिला प्रशासन नगर पालिका परिषद दीपका और एसईसीएल दीपका गेवरा के प्रबंधनों के द्वारा कोई सकारात्मक निर्णायक निर्णय नहीं ले पाए इस वजह से दीपका के समाजसेवी उमा गोपाल बंशी दास महंत दीपका के आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए जान माल की सुरक्षा को सुरक्षित करने के लिए 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन एवं धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो गए। इस बीच प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन अनशनकारियों से कई मर्तबा वार्तालाप चर्चा हुई लेकिन गौरव पथ मार्ग की आजादी के लिए कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं हो पाया। अनशनकारियों की देखरेख में प्रशासन की ओर से डॉक्टर की टीम गठित की गई प्रतिदिन अनशनकारियों की मेडिकल चेकअप किया जा रहा है।
गौरव पथ वैकल्पिक मार्ग पर कटघोरा एसडीएम ने दिया ठोस आश्वासन

गौरव पथ मार्ग की मुक्ति के लिए आंदोलन स्थल पहुंची कटघोरा एसडीएम दीपका तहसीलदार नगर पालिका परिषद के अधिकारी दीपका थाना प्रभारी एसईसीएल के अधिकारी रहे उपस्थित और अनशन मैं बैठे उमा गोपाल बंशी दास और ऊर्जाधनी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सपुरन कुलदीप के साथ आंदोलनकारियों से वार्तालाप किया गया। कटघोरा एसडीएम ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त करते हुए चर्चा के दौरान कहा कि वैकल्पिक मार्ग के लिए टीम गठित कर 01 हफ्ते के भीतर सामूहिक निरीक्षण कर कर गौरव पथ मार्ग को बंद कर वैकल्पिक मार्ग पर कोयला परिवहन का संचालन करने का ठोस आश्वासन दिया गया।
समाजसेवी उमा गोपाल बंशी दास महंत ने अपने प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि गौरव पथ मार्ग की मुक्ति और दीपका के आम जनमानस के जानमाल की सुरक्षा की सुरक्षा के लिए पिछले दो सालों से संघर्ष कर रहे हैं। अब तक एसईसीएल दीपका गेवरा के अधिकारी और जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी ने इस मार्ग की व्यवस्था के लिए आश्वासन देते आ रहे हैं लेकिन आज पर्यंत इस मार्ग की पर्याप्त व्यवस्था बनाने में असफल साबित दोनों के द्वारा नाकाम हो रही हैं। क्षेत्र के प्रत्येक नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और क्षेत्र की जनता को इस कोयला खदानों के कोल ट्रांसपोर्टिंग धूल डस्ट मार्ग कीचड़ से सने हुए कोयले की परत से परेशानियों से जुड़ने के लिए छोड़ दिया गया है इस गौरव पथ मार्ग की आजादी के लिए उन सभी अधिकारियों और क्षेत्र के तमाम प्रत्येक नगरियों की जिम्मेदारी है।अपने दायित्व से नहीं भाग सकते तमाम कोशिशों से क्षेत्र के आम आवाम ठगा महसूस कर रहे हैं क्षेत्र की आवाज को कई मर्तबा दबाने व कुचलने का प्रयास किया गया है लेकिन जागरूक लोग इस मार्ग के आजादी के लिए बढ़-चढ़कर इस अनिश्चितकालीन अनशन एवं धरना प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग दे रहे हैं उन्होंने आगे कहा कटघोरा के एसडीम आज आंदोलन स्थल पहुंचकर चर्चा किया और गौरव पथ मार्ग की मुक्ति के लिए ठोस आश्वासन देने के बाद ही अनशन खत्म किया गया लेकिन धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा जब तक गौरव पथ मार्ग की मुक्ति के लिए आजाद नहीं किया जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

धरना प्रदर्शन आंदोलन में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष संपूरन कुलदीप नगर पालिका परिषद दीपका के 09 नंबर वार्ड के पार्षद गया प्रसाद चंद्र, बेरोजगार युवा साथी आम आदमी पार्टी के कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश चंद्र, सीटू ट्रेड यूनियन से टी सी सूरज, जनता दल यूनाइटेड पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण महतो, दीपका के व्यापारी संघ के सदस्य कॉलोनी परिसर से काफी संख्या में महिलाएं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के क्रांतिकारी सेनानी जैनेंद्र कुर्रे, सुरजीत सोनी, राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष सेत मसीह, श्री कृष्ण सेवा समिति संगठन के अध्यक्ष महावीर यादव, झाबर की क्रांतिकारी बुजुर्ग महिला धरम कुंवर, पूर्व मजदूर नेता सच्चिदानंद शर्मा, 18 नंबर के पूर्व प्रत्याशी धीरेंद्र तिवारी (निशु) बेल्टीकरी सरपंच बसंत कुमार कंवर दीपका के अनेक नागरिक इस आंदोलन को अपना पूरा समर्थन व सहयोग कर रहे हैं। साथ ही प्रशासन से मांग किया गया है कि शीघ्र ही गौरव पथ रोड की आजादी के लिए प्रशासन एसईसीएल नगर पालिका परिषद दीपका और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल संज्ञान में लेकर इस मार्ग की और दीपका की सार्वगणिया विकास के लिए एक अच्छी पहल करते हुए इस मार्ग की व्यवस्था के लिए सकारात्मक पहल कर कर दीपका के आम जनमानस को लाभ दिलाते हुए इस मार्ग से डायवर्ट कर कर आजाद किया जाना बहुत ही जरूरी है।
Recent Comments