कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रदेश अध्यक्ष असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस आलोक पांडे, माननीय श्री जय सिंह अग्रवाल जी राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जयसिंह अग्रवाल, महापौर नगर पालिक निगम कोरबा राजकिशोर, श्रीमती सपना चौहान जिला अध्यक्ष, हरीश परसाई सांसद प्रतिनिधि कोरबा की अनुशंसा पर अमरु दास महंत जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कोरबा ने रामनगर एसईसीएल निवासी दीपक टंडन को कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्ति किया है।
इस अवसर पर नरेश राठौड़, एसडी महंत, सहस दास महंत, मृणाल सरकार, कृष्ण पाल विश्वकर्मा, पंकज, प्रभात लता, हेमदास,शशि महंत, दुर्गेश महंत, उपस्थित रहे तथा बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं। साथ ही निहारिका राजेंद्र प्रसाद नगर सुभाष चन्द्र बोस चौक के समीप सुख दास महंत जी, शशि महंत, प्रभात, पंकज महंत के सौजन्य से शाक्षी ज्वेलर कलेक्शन शॉप का संचालन कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में शाक्षी एवम् अमरु दास महंत जिला अध्यक्ष असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला कोरबा के हाथों द्वारा संपन्न किया गया और शॉप का संचालन किया गया है। सभी ने एसडी महंत को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।
Recent Comments