रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। तहसील खरसिया के ग्राम-दर्रामुड़ा निवासी नान्हीराम पटैल की 30 जून 2022 को नदी के पानी में डूबने से असामयिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात संबंधित अनुविभाग के एसडीएम द्वारा प्रकरण के परीक्षण पश्चात राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान अनुसार मृतक की पत्नी केंवरा बाई पटैल को 04 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
RELATED ARTICLES
Recent Comments