back to top
गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशसड़क, नाली और रोड लाइट की समस्या को लेकर जनदर्शन में पहुंचे...

सड़क, नाली और रोड लाइट की समस्या को लेकर जनदर्शन में पहुंचे साकेतनगर वासी: सौंपा ज्ञापन

भिलाई (पब्लिक फोरम)। नगर निगम भिलाई और विधानसभा क्षेत्र वैशाली नगर के अंतर्गत वार्ड नंबर -13, कोहका के इंदु आईटी स्कूल के सामने, सड़क नंबर-04, साकेत नगर के मोहल्ले वासियों ने बड़ी संख्या में आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की। मोहल्ले वासियों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि मोहल्ले वासी पिछले पांच बरसों से पक्की सड़क, पक्की नाली और स्ट्रीट लाइट के लिए तरस रहे हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि निगम प्रशासन द्वारा हर साल टैक्स की वसूली तो की जाती है, किंतु नागरिक सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता। झूठे वादे कर लोगों से वोट तो मांगा जाता है, किंतु उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण नहीं किया जाता। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन और महापौर को इस संबंध में दो बार ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई जा चुकी है। यही नहीं, कई बार उनका ध्यान आकर्षित किया जा चुका है, लेकिन मोहल्ले वासियों को आज तक केवल आश्वासन मिला है।
मोहल्ले वासियों ने संवाददाताओं को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि इस बीच निगम प्रशासन द्वारा मोहल्ले का दो बार जायजा लिया जा चुका है और वह मोहल्ले वासियों की मौजू समस्याओं से अच्छी तरह अवगत है, किंतु आज तक सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके चलते मुहल्ले में जगह-जगह जल-जमाव से कीचड़ पसरे हुए हैं जिसमें सूअर लोटकर और भी गंदगी फैलाते हैं। मुख्य सड़क से मोहल्ले की सड़क काफी नीचे है और उसमें गड्ढे बने हुए हैं जिसमें बारिश के मौसम में इस कदर जल-जमाव हो जाता है कि मोहल्ले वासियों को आने-जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। तीन बार ऐसी बड़ी दुर्घटना घटित भी हो चुकी है।

मोहल्ले वासियों ने कलेक्टर को अपना दुखड़ा सुनाते हुए बारिश से पहले समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए कहा है कि अगर समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसी प्रकार की अनहोनी के लिए सरकार और निगम प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों में एस के तिवारी, श्याम लाल साहू, बृजेन्द्र तिवारी, रवि कुमार चक्रवर्ती, भुवन साहू, काशीनाथ प्रसाद, अशोक मिरी, आर पी गजेंद्र, कृष्णा मुद्दासानी, सुनील चंद्राकर व अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments