कोरबा (पब्लिक फोरम)। गुरु पूर्णिमा पर्व के मौके पर 03 जुलाई 2023 (सोमवार) को एक दिवसीय सात्विक यज्ञ, चौका-आरती, परिचय सम्मेलन, आत्म गोष्टी विचार-विमर्श का कार्यक्रम वियोगी परमेश्वर साहेब के कर कमलों से गेवरा में संपन्न होगा।
यह महत्वपूर्ण आयोजन सदगुरु कबीर मानिकदास वंशावली कबीर पंथ समाज कबीर धर्म नगर गेवरा, कोरबा, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में किया जा रहा है। युवा कबीर विचार पंथ एवं आयोजन समिति ने उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु अपील किया है।






Recent Comments