back to top
गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होमआसपास-प्रदेशजनचौपाल में सुनी गई आमजनों की शिकायतें: अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों को...

जनचौपाल में सुनी गई आमजनों की शिकायतें: अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के दिए गए निर्देश

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। आवेदकों ने एक-एक कर अपर कलेक्टर श्री साहू के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की।

जनचौपाल में आज कुल 149 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें विभिन्न आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता, अपराधिक प्रकरण की जांच, आर्थिक सहायता, मुआवजा दिलाने, मजदूरी भुगतान, लंबित राशि का भुगतान, वन अधिकार पट्टा दिलाने, बिजली कनेक्शन, सड़क पर ब्रेकर बनाने, शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, नामांतरण, नक्शा दुरूस्तीकरण, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments