back to top
मंगलवार, जुलाई 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशमहिला पहलवानों पर दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए हमले के खिलाफ...

महिला पहलवानों पर दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए हमले के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भिलाई (पब्लिक फोरम)। दिल्ली के जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण धरना दे रहीं महिला पहलवानों के ऊपर केंद्र सरकार के आदेश पर दिल्ली पुलिस के द्वारा अत्यंत क्रूरता पूर्वक किए गए हमले के खिलाफ छत्तीसगढ़ में संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा 01 जून को प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में संयुक्त ट्रेड यूनियन ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये महिला पहलवान 23 अप्रैल 2023 से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही है। जब केंद्र सरकार जनवरी 2023 में आरोपी सांसद के खिलाफ जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए खिलाड़ियों से किए गए अपने वादे को पूरा करने में विफल रही। तब खिलाड़ियों को भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा और माननीय न्यायालय द्वारा मामले की सुनवाई करने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने बहुत देर बाद आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 02 प्राथमिकी दर्ज की। दुर्भाग्य से, उसके बाद अब दिल्ली पुलिस अपने पांव खींच रही है। और जांच और अभियोजन को आगे नहीं बढ़ाया गया है।

जब खिलाड़ियों ने अपना विरोध जारी रखा और 28 मई 2023 को दिल्ली में एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला तो दिल्ली पुलिस जो कि केंद्र सरकार के नियंत्रण में है ने उनके विरोध मार्च का क्रूरता से दमन किया उन्हें हिरासत में ले लिया उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की और उन्हें जंतर मंतर पर उनके शांतिपूर्ण विरोध स्थल से हटा दिया गया यह पूरी तरह से गलत और अलोकतांत्रिक था।

संयुक्त किसान मोर्चा में हम इन घटनाओं से बेहद विचलित हैं। आप खुद एक किसान की बेटी होने के नाते जानती हैं कि कुश्ती एक ग्रामीण खेल है और बृजभूषण शरण सिंह की शिकार ज्यादातर लड़कियां ग्रामीण/किसान परिवारों से हैं। इसलिए हमें चिंता है कि जिन किसानों की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है और देश को गौरव दिलाया है उनके साथ राजनीतिक रूप से शक्तिशाली लोगों के इशारे पर केंद्र सरकार के द्वारा अत्यंत क्रूरता के साथ व्यवहार किया जा रहा है। एक राष्ट्र के रूप में हम आपसे यह निर्देश जारी करने का अनुरोध करते हैं कि :-

01) केंद्र सरकार द्वारा महिला पहलवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर उनको धरना जारी रखने की अनुमति दी जाए। 02) महिला पहलवानों के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 03) ब्रिज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। 04) पहलवानों पर दर्ज किए गए केस रद्द किए जाएं।

भारत की बेटियों की सम्मान की रक्षा के लिए शीघ्रता से कार्य करने और देश को शर्मसार करने वाली इस घिनौनी गाथा को तत्काल समाप्त की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments