भुवनेश्वर (पब्लिक फोरम)। बालासोर के पास उड़ीसा में एक भीषण रेल हादसा हुआ है।जिसमें 239 लोगों की जानें चली गई और 915 से अधिक घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 बोगियां पटरी से उतर गए वहीं यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली दूसरी ट्रेन के 03 से 04 बोगियां इसकी चपेट में आ गए। यह घटना बीती रात की है।
भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर और कोलकाता से 250 किलोमीटर दूर यह रेल दुर्घटना कल संध्या 7:00 बजे के आसपास घटित हुई है राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। उड़ीसा सरकार ने एक आपातकालीन नंबर 06782262286 जारी किया है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री ने अपनी गहरी संवेदना जाहिर किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री सहायता कोष से मृतक के परिवार को 02 लाख और घायल यात्रियों को 50 हज़ार देने की घोषणा की है। वहीं अश्वनी वैष्णव रेल मंत्री ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अलग से मुआवजा देने की घोषणा की है। जिसके अनुसार मृतक यात्रियों के परिवार को 10 लाख और घायल यात्रियों को 02 लाख रूपये देने की घोषणा की है।
Recent Comments