back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेश30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 

30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। 18 मई से 16 जून 2023 तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह 06 से 08 बजे तक एवं शाम 05 से 07 बजे तक जिला मुख्यालय सारंगढ़ सहित सभी विकासखण्डों में किया जा रहा है। उक्त आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेल विधावार अपना पंजीयन करा सकते है। जिसमें जिला-रायगढ़ में खेल विधा क्रिकेट, हॉकी एवं ताईक्वांडो के लिए अमित सिंह मरकाम, दिलीप सिंह एवं श्रीमती एलिजा टोप्पो को प्रभारी बनाया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 88391-97988, 93018-05439 तथा 70495-03573 है। इसी तरह पुसौर में खेल विधा बैडमिंटन के लिए ठाकुर गुप्ता मोबा.नं.97526-30900, खरसिया में खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी के लिए रामगोपाल पटेल मोबा.नं.73544-74012, घरघोड़ा में खेल विधा क्रिकेट, खोखो के लिए सुमन संदीप मिंज मोबा.नं.79875-32100, तमनार में खेल विधा वालीबॉल के लिए राजेश पटनायक मोबा.नं.62640-12613, लैलूंगा में खेल विधा वॉलीबॉल, खोखो के लिए देवेन्द्र मालाकार मोबा.नं.9630306542 तथा विकासखण्ड धरमजयगढ़ में खेल वालीबॉल के लिए प्रभारी अधिकारी अनिल टोप्पो मोबा.नं.90981-63165 में संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments