back to top
बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमआसपास-प्रदेशनवसृजन वेल्फेयर सोसायटी व श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति ने कलेक्टर को...

नवसृजन वेल्फेयर सोसायटी व श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति ने कलेक्टर को संयुक्त रूप से सौंपा ज्ञापन: स्लम क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाने की रखी मांग

कोरबा (पब्लिक फोरम)। ग्रामीण तथा शहरी स्लम क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाने संबंध में दोनों संगठन के पदाधिकारियों ने कोरबा कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण तथा शहरी स्लम क्षेत्रों में पैथोलॉजी प्रयोगशालायें नहीं होने के कारण मरीजों को छोटी-छोटी स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिये शहरी क्षेत्रों में जाकर अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं और जानकारी के अभाव में परेशानियाँ उठानी पड़ती हैं।

उपरोक्त समस्याओं की निराकरण हेतु उक्त संस्थाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा को भी पत्र दिये। पत्र में माँग की गई है कि स्वास्थ्य विभाग माह में दो बार उनकी संस्थाओं के माध्यम से शिविर लगाये। जिसमें उनकी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपर्युक्त जगह का चुनाव करेंगे एवं मरीजों को सूचित करेंगे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर लाभान्वित कराया जा सके।

नवसृजन वेलफेयर सोसाइटी एवं श्री रामकृष्ण गौ सेवा समिति के संस्था प्रमुखों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर के माध्यम से जिला प्रशासन को पत्र जारी कर कहा है कि उनकी संस्थाएं मुख्य तौर से सरकार व जनसमुदाय के हित में कार्य करना चाहती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments