back to top
बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमआसपास-प्रदेशसौर संयंत्रों के अकार्यशील होने पर टोल फ्री नंबर 18001234591 पर दें...

सौर संयंत्रों के अकार्यशील होने पर टोल फ्री नंबर 18001234591 पर दें सूचना

रायगढ (पब्लिक फोरम)। जिला रायगढ़ अंतर्गत क्रेडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में वृहद संख्याओं में सौर संयंत्रों के स्थापना का कार्य किया गया है, उक्त सौर संयंत्रों के अकार्यशील हो जाने पर समय-समय पर इसकी सूचना क्रेडा कार्यालय को प्राप्त न होने पानेे से संयंत्रों को पुन: कार्यशील करने में अपेक्षाकृत अधिक समय व्यतीत हो जाता है, जिसके कारण अनावश्यक संबंधित लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिला प्रभारी क्रेडा रायगढ़ रंजीत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सौर संयंत्रों के अकार्यशील हो जाने पर क्रेडा के टोल फ्री नंबर 18001234591 में कार्यालयीन दिवस व समय (सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक) संपर्क कर सकते है। ताकि अकार्यशील सौर संयंत्रों को पुन: कार्यशील कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके एवं संबंधितों को इसका लाभ मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments