कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बालको की तरफ से बच्चों के लिए निःशुल्क 10 दिवसीय ‘बाल व्यक्तित्व विकास शिविर’ का आयोजन 14 मई से 23 मई तक किया गया है।

समारोह का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर के किया गया। मातृ दिवस पर इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए अतिथिगणों में नीलम सिंह प्राचार्य बीटीएस स्कूल, ज्योति श्रीवास्तव (स्त्री रोग विशेषज्ञ बालको हॉस्पिटल), रश्मि शर्मा, हितानंद अग्रवाल पार्षद, बालको, बीके रुक्मणि दीदी, ब्रह्माकुमारी संचालिका कोरबा, बीके विद्या दीदी व स्मृति बुधिया ने अपना उद्बोधन एवं शुभकामनाएं दिए।

कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अनोखे अंदाज में नृत्य की प्रस्तुति दे कर मां से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस आयोजन में 150 बच्चों के साथ उनके माता-पिता की उपस्थिति रही।
Recent Comments