खरसिया (पब्लिक फोरम)। कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट आने पर कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी के मार्गदर्शन पर युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बजरंगबली की जयकारा करते हुए आतिशबाजी की और आपस में मिठाई खिला के खुशी जाहिर की।
युवा कांग्रेस में जिला उपाध्यक्ष निखिल सिन्हा, बृजेश राठौर जिला महासचिव शैलेश शर्मा , नवीन गुप्ता, दया अग्रवाल, बंटी केसरी, पप्पू भारती, सोनू खान वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश अग्रवाल, कौशल्या देवी, रणधीर शर्मा मनोज गबेल, नैना गबेल , सुनील शर्मा ,नीरज पटेल ,विक्कल अग्रवाल ,रामकिशून आदित्य राजेश सहिश, रिपु पांडे, रमेश अग्रवाल, राजू सारथी गोवर्धन ठाकुर ,धर्मेंद्र चौहान, मुन्ना जयसवाल ,छेदी शर्मा, सुनील अग्रवाल, भरत राठौर, मनोज महंत, रवि साहू आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर, मिठाई खिला के बांटी खुशियां
RELATED ARTICLES






Recent Comments