बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। परसाभांठा विकास समिति के द्वारा आज पहली बार अधिकारिक तौर पर हड़ताल के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए मीडिया को जारी एक बयान में जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 05 मई से तीन दिनों तक लगातार आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर बालको के सभी प्रवेश द्वारों के सामने सब्र से शांतिपूर्ण ढंग से धरना आंदोलन किया जा रहा है। जिससे मजदूर भाइयों को काम में जाने में दिक्कतें हो रही है।
मजदूर भाइयों की दिक्कतों को देखते हुए एवम पुलिस प्रशासन कि समझाईस पर परसाभाटा विकास समिति ने बालको प्लांट में काम मे जाने वाले मजदूरों को आने जाने के लिए गेट के सामने से हटने का फैसला किया गया है। बालको प्रबंधन का अड़ियल रुख अभी भी जारी है।
बालको प्रबंधन के द्वारा कोई भी पहल नही किया जा रहा है। अतः बालको प्रबंधन के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी जारी रहेगी जिसमे प्लांट के अंदर कोयला, राखड़ गाड़ियों को अंदर जाने नही दिया जाएगा आर्थिक नाकेबंदी लगातार जारी रहेगी।
Recent Comments