गायत्री शक्तिपीठ खरसिया में कल रविवार को वृहद नेत्र चिकित्सा शिविर
रायगढ़/खरसिया (पब्लिक फोरम)। गायत्री शक्तिपीठ खरसिया में कल 07 मई, रविवार को आंखों की जाला निकालने हेतु एक विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में गायत्री शक्ति पीठ परिवार ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया ने बताया है कि शिविर के माध्यम से महानदी वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य महा॑सध सिहावा के प्रशिक्षकों के द्वारा नेत्र जाला साफ किया जाएगा।
वहीं आंखों में दवाईयां डालकर 10 मिनट में ही जाला निकाला जावेगा, जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है। वहीं उन्होंने बताया कि यह आंख जाला निकालने नेत्रचिकित्सा शिविर देश के विभिन्न स्थानों पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हो चुका है। यह शिविर प्रदेश के सक्ती, तिल्दा नेवरा, बिल्हा आदि जगहों पर भी लगाया गया, जहां लोगों को उचित उपचार मिला है। यह शिविर स्व.सत्यनारायण गर्ग एवं स्व.मीरा गर्ग स्मृति में लगाया जा रहा है।
नेत्र चिकित्सा शिविर में वनौषधियों से नेत्रों का उपचार किया जाता है। शिविर में पेशेंट को सफेद रुमाल साथ में लाने की अपील की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के ट्रस्टी जुटे हुए हैं।
इस संबंध में जयप्रकाश गर्ग, पवन अग्रवाल, अरूण बंसल, राकेश गर्ग, राकेश गायत्री राजेश गोयल, प्रहलाद गर्ग, राजेश घन्शु, सुनील सुल्तानिया, अनिल बरतुगा, संदीप कबुलपुरिया, प्रभात लाठ, मनोज गोयल, अंकित बंसल, विवेक कबुलपुरिया, अमित बंसल, आलोक अग्रवाल, घनश्याम लोहा, विमल गर्ग, संजय गोयल, श्याम, श्रीमती कोशल्या देवी, श्रीमती बिमला देवी, डॉ.रमेश अग्रवाल, संजय दीपक मेडिकल से सम्पर्क कर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस संबंध में इन मोबाईल नंबर पर संपर्क भी किया जा सकता है, 98261 75770 श्री सुरेश कबूल पुरिया। 98263 99949 दीपक मेडिकल स्टोर, खरसिया। (राघवेंद्र वैष्णव)
Recent Comments