बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। नगर निगम बिलासपुर वार्ड 43 बूटापारा थाना तोरवा बिलासपुर (छग) में एक प्लॉट मालिक द्वारा अपराधिक कृत्य कर खेत मेंढ़ के तार घेरा में नंगी बिजली तार बिछाए जाने से एक गरीब बकरी चरवाहा सालिकराम निषाद दिनाँक 21-03-23 को करीब दोपहर 11:00 बजे बकरी चराते हुए बिजली तार (जो कमर की ऊंचाई में मेंढ़ पर तार कांटे के खंभे पर बिछाया था) की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना को करीब 35 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की धरपकड़ एवं मुआवजा आदि की कार्यवाही की जानकारी पीड़ित परिवार को नहीं है।


इस मामले को निषाद पार्टी के पदाधिकारी रामसागर निषाद एवं राजकुमार निषाद द्वारा लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) के अध्यक्ष लखन सुबोध को बताया और कार्यवाही हेतु संग- साथ देने की अपील किया। श्री सुबोध, पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर भेंट किया। घटना स्थल का भी अवलोकन किया। इस संबंध में सक्षम कार्यवाही हेतु आवश्यकतानुसार कानूनी व आंदोलनात्मक अदालती कार्यवाही में LSU ने प्रभावित परिवार का साथ देने का निर्णय लिया है।
Recent Comments