back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशकुष्ठ विकृति सुधार शल्य क्रिया शिविर में 12 मरीजों का हुआ आरसीएस...

कुष्ठ विकृति सुधार शल्य क्रिया शिविर में 12 मरीजों का हुआ आरसीएस ऑपरेशन: रायपुर से टीम द्वारा मरीजों का किया जा रहा फिजियोथैरेपिस्ट

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर एवं सिविल सर्जन डॉ.आर.एन.मंडावी के मार्गदर्शन में शासकीय किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय रायगढ़ में 20 से 22 मार्च 2023 तक कुष्ठ विकृति सुधार शल्य क्रिया शिविर का आयोजन कर 12 मरीजों का आरसीएस ऑपरेशन किया गया। उन मरीजों को ऑपरेशन का पूरा लाभ के लिये 17 अप्रैल से 01 मई 2023 तक पोस्ट ऑपरेटिव फिजियोथैरेपी (विकृति सुधार अभ्यास) किया जा रहा है।

जिसमें प्रथम 03 दिवस तक आर.एल.टी.आर.आई रायपुर से आये फिजियोथैरेपिस्ट श्री कार्तिक घटोअल द्वारा फिजियोथैरेपी दिया गया। उसके पश्चात निर्धारित तिथि तक के लिये जिले के फिजियोथैरेपिस्ट श्रीमती अनीता पटेल, श्री सिद्वार्थ सिन्हा एवं डी.एफ.आई. टी.कन्सलटेंट श्री दिलीप गोप द्वारा दिया जा रहा है। साथ में जिला टीम से श्री एम.पी.साहू, श्री आर.एस.पटेल, श्री दिनेश यादव एवं श्री हेमन्त तिग्गा द्वारा विकृति सुधार अभ्यास कराया जा रहा है।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि आपरेशन एवं फिजियोथैरेपी से मरीजों को इतना सशक्त बनाना है कि वह अपना काम स्वयं कर सके एवं सम्मान पूर्वक अपना जीवन-यापन कर सकें। मरीज जो ठीक से चल नही पा रहे थे, उन्हें चलने में कोई परेशानी नहीं होगी। जो अपने हाथ से काम नही कर सकते थे वे अच्छे से काम करने लगेंगे। इस प्रकार से सभी विकृति से ग्रसित कुष्ठ मरीजों को प्रेरित होकर आगे आने की आवश्यकता है। ताकि समाज की मुख्य धारा में जुड़कर अपना जीवन-यापन सुखी रूप से कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments