back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशसीएमएचओ डॉ.ठाकुर ने धरमजयगढ़ के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ.ठाकुर ने धरमजयगढ़ के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने विकासखंड धरमजयगढ़ में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के इलाज, देखरेख व आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु औचक निरीक्षण किया तथा 10 बेड आइसोलेशन वार्ड, हाई रिस्क गर्भवती महिला वार्ड, ओपीडी का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयनगर, कापू व अलोला, ठाकुरपोडी, किरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसरिंगा का भी निरीक्षण कर अस्पताल व्यवस्था को बेहतरीन बनाने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जनसमुदाय तक सरलता से उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ एनीमिक गर्भवती माताओं का परीक्षण कर, खान-पान सहित उपचार कर काउसिलिंग हेतु संस्था में ही प्रसव कराने हेतु प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments