back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशकलेक्टर की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की हुई बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की हुई बैठक

मतदान केन्द्र के भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के संबंध में दी गई जानकारी

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में जिले में स्थापित समस्त मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन के दौरान सेक्टर अधिकारियों से मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन/स्थल परिवर्तन/नाम परिवर्तन के प्राप्त प्रतिवेदन से अवगत कराने तथा मतदान केन्द्रों के सुझाव के संबंध में जिले के सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों को जिले में सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से संपन्न कराये गये मतदान केन्द्र के भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन कर उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी प्रदाय किया गया। जिसके अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन-3, भवन परिवर्तन-11, स्थल परिवर्तन-3, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन-1, भवन परिवर्तन-7, स्थल परिवर्तन-3 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 खरसिया में मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन-5, भवन परिवर्तन-34 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन-4, भवन परिवर्तन-8, स्थल परिवर्तन-2, इस प्रकार कुल मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन-13, भवन परिवर्तन-60, स्थल परिवर्तन-10 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधायें जैसे-रैम्प, पेयजल व्यवस्था, फर्नीचर, विद्युत, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, शौचालय इत्यादि का भी भौतिक सत्यापन कराया गया है ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के सुविधा के दृष्टि से मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो सके।5

बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शडी.आर.रात्रे, निर्वाचन पर्यवेक्षक फकीर मोहन षडंगी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में राजेन्द्र पाण्डेय, आशीष जोगी, पिंकल दास, जय प्रकाश सोनी, नित्यानंद देवांगन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, संजू उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments