बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको नगर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के उद्देशिका का वाचन एवं बाबा साहब के तैल चित्र पर अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह पाटले जी (अपर कलेक्टर, कोरबा), अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा पुष्पा पात्रे (अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी, कोरबा), विशिष्ट अतिथि रविकांत जाटवर (उप अस्पताल अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज, कोरबा), रामजी विश्वकर्मा (सोशल मास्टर ट्रेनर एण्ड एक्टिविस्ट), अमृता मिलन (बहुजन चिंतक, कोरबा), कार्यक्रम के संयोजक रमेश जाटवर जी थे।


समारोह में भगत गुलेरी के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा एवं मुख्य अतिथि श्री पाटले एवं अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती सीमा पुष्पा पात्रे के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद घिर्रे ने किया।
Recent Comments