छत्तीसगढ़ में आज 4328 सैंपलों की हुई जांच
रायपुर (पब्लिक फोरम)। आज तारीख की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 10.40 है। देशभर में हुए 4328 सैंपलों की जांच में 450 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में 16 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
छत्तीसगढ़ में आज जिला बीजापुर से 01, जांजगीर-चांपा से 03, नारायणपुर से 04, बलरामपुर से 04, सुकमा से 05, जशपुर से 05, कबीरधाम से 05, गरियाबंद से 05, कोरबा से 06, बालोद से 09, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ से 11, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही से 12, बलौदा बाजार से 16, महासमुंद से 21, बेमेतरा से 25, सरगुजा से 25, कोंडागांव से 25, कोरिया से 26, दुर्ग से 26, कांकेर से 27, धमतरी से 28, राजनादगांव से 29, बिलासपुर से 31, सूरजपुर से 26, रायपुर से 55 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोविड का कोई नया मामला नहीं आया है।
Recent Comments