back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशस्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति की बैठक संपन्न

स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति की बैठक संपन्न

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति की बैठक आज जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोमति सिंह सिदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित हुयी। जिसमें सदस्य आकाश मिश्रा एवं स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी /प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, महिला बाल विकास अधिकारी श्री जाटवर, आयुष विभाग अधिकारी श्रीमती मीरा भगत अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक के एजेण्डानुसार स्वीकृत समस्त (स्थाई एवं अस्थाई) की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी के संबंध में चर्चा की गई। इसी तरह एजेण्डा में शामिल अन्य बिंदुओं में संचालित हाट बाजार की विकासखंडवार एवं उसमें उपलब्ध सेवाएं, स्वास्थ्य संस्था हेतु निर्माणधीन भवन एवं नवीन स्वीकृत भवन, संचालित एच.डबलयू.सी. स्वास्थ्य संस्थाओ के भवन के मरम्मत हेतु प्रदाय की गयी राशि, संचालित झोलाछाप डॉक्टरो की जानकारी एवं उन किये गये कार्यवाही की जानकारी, संचालित समस्त होटलो, ढ़ाबो एवं मिष्ठान भंडार से कितने सेंपल भेजा जाना एवं कितने सेंपल सही एवं गलत पाये जाते हैं।

नगर पंचायत में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध जाँच एवं दवाई वितरण की जानकारी, आयुष्मान भारत योजना की समस्त जानकारी, सुपोषण योजना के हितग्राही एवं सुविधाओं की जानकारी तथा अन्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments