back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोविड से बचाव की तैयारी को लेकर रायगढ़ में किया गया मॉकड्रिल

कोविड से बचाव की तैयारी को लेकर रायगढ़ में किया गया मॉकड्रिल

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। रायगढ़ के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की टीम भी भ्रमण कर तैयारियों का परीक्षण किया। जिला अस्पताल सहित समस्त सी.एचसी, पीएच.सी में मॉक ड्रिल किया गया।

इसके अंतर्गत विविध प्रकार के जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों को शुरू कर उनकी क्रियाशीलता जांची गयी एवं दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की गई। कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है तथा हर तरह से निगरानी बरती जा रही है। लोगों द्वारा मास्क, सेनेटायजर, सोशल डिस्टेंस का भी प्रयोग किया जाना आवश्यक है।

जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज मे कोविड सैंपल हेतु आरटीपीसीआर टेस्ट किया जायेगा। समस्त विकासखंड के सीएचसी व पीएचसी में एंटीजन टेस्ट की सुविधा लोगों को दी जायेगी। पीपीकिट पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसामान्य से अपील की गई है कि कोविड के लिये सर्तकता बरतने में शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करने में सहयोग प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments