बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। बेमेतरा जिले के बीरनपुर में घटित घटनाक्रम के बाद शासन प्रशासन द्वारा पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। ऐसे लोगों पर लगाम कसी जा रही है जिनके द्वारा अफवाहों को फैला कर माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है। संवेदनशील मामले में आम जनता से पुलिस और प्रशासन द्वारा अपील भी की जा रही है।
इसी कड़ी में कार्यालय, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल जिला बिलासपुर के द्वारा सभी सोशल साइट्स के ग्रुप एडमिन को हिदायत दी गई है वे ध्यान रखें कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बाते, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटो में तनाव बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज पोस्ट चित्रण या वीडियो फैलाता है या प्रसारित करता है तो, उस व्यक्ति को, ग्रुप के सदस्य को गुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिये मना करें। ना माने तो उसे तत्काल ग्रुप से हटा दें।
रायपुर पुलिस ने भी किया अपील

अगर ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नही निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी व उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सी.एस.पी. सिविल लाईन बिलासपुर ने यह प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
Recent Comments