back to top
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमआसपास-प्रदेश03 मार्च को बालको सीईओ के निवास का घेराव करेंगे भाजपा नगर...

03 मार्च को बालको सीईओ के निवास का घेराव करेंगे भाजपा नगर मंडल के सदस्य

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता पार्टी बालकोनगर मंडल के अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर, पार्षद एवं महामंत्री लोकेश्वर चौहान एवं महामंत्री शैलेंद्र सिंह के द्वारा कलेक्टर कोरबा को संयुक्त रूप से लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि बालको टाउनशिप के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में बालको नगर प्रशासन को लगातार अवगत कराया जाता रहा है किंतु बालको नगर प्रशासन के द्वारा आज पर्यन्त इस बात पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया है।

समस्याओं के निराकरण नहीं किए जाने की स्थिति में 28 फरवरी को नगर प्रशासन, 02 मार्च को बालको प्रशासनिक प्रमुख का निवास एवं 03 मार्च 2023 को बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के निवास का घेराव एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जाएगा।

वैसे, भाजपा के मंडल पदाधिकारियों के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि समस्याओं के निराकरण के लिए वे धरना-प्रदर्शन व घेराव करेंगे अथवा केवल भजन-कीर्तन ही करेंगे।

बाहरहाल, उन्होंने पुलिस अधीक्षक कोरबा, एसडीएम कोरबा तथा थाना प्रभारी बालको नगर को भी इसकी सूचना दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments