नवापारानगर (पब्लिक फोरम)। नवापारा नगर के बंगानी (जैन) परिवार में श्री प्रदीप बंगानी जी का अकस्मात निधन हो गया। समाज सेवा के कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध बंगानी परिवार के सदस्यों ने इस शोक की घड़ी में संयम से काम लेते हुए अपने प्रियजन के निधन के पश्चात उनके नेत्र दान करने का निर्णय लिया। स्व.प्रदीप बंगानी जी पूर्व में ही नेत्रदान का संकल्प ले चुके थे। उनके इस संकल्प को परिवार के सदस्यों ने दिशा दी और उनका नेत्रदान का पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ।
वे लालचन्द, भागचन्द बंगानी के अनुज थे। एवं कोरबा निवासी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन का ससुराल है। नवापारा नगर की संस्था श्री सिंधु सेवा मण्डल के सदस्यों ने त्वरित व्यवस्थाएं की और शासकीय अस्पताल के नेत्र सहायक श्री एस पी देवांगन और श्रीमती यशोदा देवांगन ने समय पर सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए उनकी नेत्रज्योति संरक्षित की।
श्री सिंधु सेवा मण्डल सर्व समाज के सभी जागरूक लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता है जिन्होंने नेत्रदान का संकल्प लिया है और सभी से अपील करता है कि अंधत्व से मुक्ति दिलाने के लिए जितना सम्भव हो सके सभी लोग नेत्रदान का संकल्प अवश्य करें ।
Recent Comments