कोरबा (पब्लिक फोरम)। आज बूढ़ादेव स्थल एसबीएस कॉलोनी एसईसीएल कोरबा एरिया में छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद जिला कोरबा का संगठन मजबूती (मेंबर्स) एवं युवा प्रभाग के चयन/मनोनयन हेतु परिषद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष केआर राज की उपस्थिति में आवश्यक बैठक रखी गई।
बैठक में सरोज मंडावी के द्वारा परिषद के युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष पद के लिए शुभम मंडावी का नाम प्रस्तावित किया एवं अनिज तिर्की ने समर्थन किया। परिषद के महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष के लिए डीपी सिंह ने सरोज मंडावी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे संतोष मरकाम ने समर्थन किया। इस प्रकार सर्वसम्मति से परिषद के युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष के लिए शुभम मंडावी तथा महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष के लिए सरोज मंडावी चयनित किए गए।
उक्त बैठक में केआर राज कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, कुंदन सिंह जगत, शुभम मंडावी, अनिज तिर्की गौरीशंकर राठिया, श्रीमती सरोज मंडावी, दुर्गा प्रधान, सुभद्रा सिंदराम, सुनीता टेकाम, सीताराम उईके, संतोष मरकाम, कीर्तन सिंह टेकाम, आर एस बरिहा, जगजीत सिंह, ओमप्रकाश कुसरो, ज्योति जगत, अभिषेक ध्रुव व राजेश कंवर आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments