बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। भारत रत्न से सम्मानित स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर संगीतिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस अनुभव भवन बालको नगर सेक्टर 06 के वार्ड क्रमांक 35 में नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में लता जी के द्वारा गाए हुए गीतों के माध्यम से प्रस्तुति दी गई जिसमें लता, किशोर, रफी, मुकेश, उदित नारायण आदि गायकों के साथ गाए उनके जमाने के सदाबहार युगल गीतों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।
गायक कलाकार संतोष पासवान, नीलकमल, कृष्णा, अनिल, अर्चना, रोहिणी, भारती, चंद्रिका आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन टीनू आनंद ने किया आभार पीएल सोनी कृष्णा राय ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक उक्त यादगार संगीतमय श्रद्धांजलि के आयोजन से मंत्रमुग्ध हो गए।
Recent Comments