कोरबा-बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। कोरबा बालको मुख्य मार्ग पर चेक पोस्ट से आगे एलुमिना गेट की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग में अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए बैचिंग संयंत्र को नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा 31 जनवरी को सील कर दिया गया है। इसके बाद भी मेसर्स केईसी इंटरनेशनल के द्वारा दूसरे फ्लोर के अवैध रूप से निर्मित लेबर रूम का इस्तेमाल लेबर रखने के लिए धड़ल्ले से, बेखौफ उपयोग में लाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संयंत्र के उक्त अवैध लेबर रूम में भारी संख्या में मजदूरों को रखा जा रहा है।


नगर पालिक निगम पर बालको से सांठगांठ का आरोप
गत दिवस नगर पालिक निगम के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को निगम के द्वारा बिना कोई लाग लपेट के तोड़ दिया गया था तो फिर बालको के ठेका कंपनी केईसी इंटरनेशनल के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने से नगर पालिक निगम का अमला आखिरकार क्यों पीछे हट रहा है और इन सब के पीछे आखिर किसका हाथ है? और निगम द्वारा इस तरह का भेदभाव आखिर क्यों किया जा रहा है? लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

नगर निगम कोरबा द्वारा सभी अवैध बैचिंग प्लांट और लेबर क्वाटर को क्यों नहीं तोड़ा गया?
नगर निगम कोरबा द्वारा इस तरह का भेद भाव करना उचित नहीं है क्यों कि जिन स्थानों पर ACC India, KEC international, Bridge and Roof, SIPL इन सभी कंपनी द्वारा बैचिंग प्लांट, लेबर क्वाटर का अवैध अतिक्रम कर निर्माण किया गया है वे सभी बालको से कोरबा जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित हैं।

जिस मुख्य मार्ग में पहले कभी बड़े ट्रकों/भारी वाहनो का परिचालन नही होता था। बैचिंग प्लांट निर्माण के बाद उक्त मार्ग में चौबीसों घंटे बड़े बड़े ट्रैको, ट्रेलर एवम मशीनो का आवागम हो रहा है। जिसके कारण उक्त मार्ग में कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

स्थानीय लोगो ने बैचइंग प्लांट के निर्माण के समय से ही इसका कई बार विरोध किया है लेकिन निर्माण कार्य के पूरा होने तक नगर निगम कोरबा के द्वारा कभी भी कार्यवाही नही की गई। बरहाल, वन विभाग द्वारा ब्रिज एंड रूफ के बैचिंग प्लांट और बालको के प्रोजेक्ट गेट में ताला लगा दिया गया है। अब देखना यह भी है सीएसईबी प्रबंधन उक्त जमीन के आधिपत्य के संबंध में पर अपना क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करता है।
Recent Comments