back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशछात्रावास अधीक्षक द्वारा छात्र को चप्पलों से पिटवाने की शिकायत की पिता...

छात्रावास अधीक्षक द्वारा छात्र को चप्पलों से पिटवाने की शिकायत की पिता ने

कोरबा (पब्लिक फोरम)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला के अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों से पिटवाने की शिकायत पीड़ित छात्र के पिता ने कलेक्टर से की है।

उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में पुत्र पढ़ाई कर रहा है। 28 जनवरी को रात्रि 10 बजे छात्रावास अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा जन अदालत लगाकर सभी बच्चों के बीच में सीनियर छात्र से बुरी तरह उसके बेटे को चप्पल से मरवाया गया है। मारते समय गाली-गलौज भी किया गया जिसके चलते पुत्र को चलने-फिरने में भारी परेशानी हो रही है।

उसके पुत्र को मारते समय कुछ बच्चों के द्वारा बोलने पर उनको भी चप्पल से मारा गया है। सभी बच्चे दहशत में हैं। जब से ललित सिंह को छात्रावास अधीक्षक बनाया गया है तब से छात्रावास में जन अदालत लगाना शुरू हुआ है। अधीक्षक ललित सिंह के द्वारा हमेशा धमकी दिया जाता है कि मैं क्या करता हूं, अच्छी तरह जानते हो। पीड़ित के पिता के मुताबिक यह बात प्राचार्य और मेरे सामने अधीक्षक द्वारा बोला गया है। पीड़ित छात्र के पिता ने लड़के को पिटवाने वाले छात्रावास अधीक्षक ललित सिंह एवं मारने वाले सीनियर छात्रों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments