back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशनारायणपुर जिला मुख्यालय में ईसाई समुदाय का प्रदर्शन

नारायणपुर जिला मुख्यालय में ईसाई समुदाय का प्रदर्शन

नारायणपुर (पब्लिक फोरम)। नारायणपुर कलेक्ट्रेट के सामने ईसाई धर्म के मानने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि उनके साथ धर्म बदलने के कारण मारपीट की गई। मारपीट करने वालों पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लगभग 14 गांव के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे।

छत्तीसगढ़ में जातिगत आरक्षण की आग कहीं सुलग रही है। जिसको लेकर ईसाई समुदाय के लोग हिंसा का शिकार हो रहे हैं।इसी कड़ी में नारायणपुर में ईसाई समुदाय के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रोरेट के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीण कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने ईसाई समुदाय के 200 ग्रामीण से अधिक लोग डेरा जमाया।

बताया जा रहा है कि जिन आदिवासियों ने ईसाई धर्म अपनाकर अपना जीवन यापन शुरु किया है. उनके लिए गांवों में विरोध शुरु हो गया है. नारायणपुर में भी ईसाई धर्म अपनाने वाले ग्रामीणों पर हमले हुए. ऐसा एक दो नहीं बल्कि कई गांवों से शिकायत आई.लेकिन इन मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments