भिलाई (पब्लिक फोरम)। भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य श्याम लाल साहू के नेतृत्व में सड़क नंबर -4, आदित्य काॅलोनी, साकेत नगर, कोहका के एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम आयुक्त नेहरू नगर जोन राजेन्द्र नायक और महापौर नीरज पाल को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द उनके मुहल्ले में पक्की सड़कें व गंदे जल की समुचित निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया जाये।
प्रतिनिधिमंडल ने निगम आयुक्त और महापौर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि निगम ने लोगों को मकान बनाने की अनुमति देते समय उनसे भरपूर विकास शुल्क तो वसूला, किंतु काफी समय बीत जाने के बावजूद उनके मुहल्ले के विकास पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जबकि कायदे से मकान निर्माण की अनुमति देने की तारीख़ से छ: महीने अथवा साल भर के अंदर मुहल्ले के समुचित विकास निगम का दायित्व होता है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि निगम की इस लंबी बेरूखी के चलते मुहल्लेवासियों ने स्वयं आपसी सहयोग से कई ट्रक मुरम डलवाकर सड़क को काफी हद तक चलने-फिरने लायक बना लिया है। मुहल्ले में जहां-तहां जल-जमाव से मलेरिया व डेंगू का खतरा बना हुआ है, दलदली की वजह से शूअरों का झुंड विचरता रहता है और मुहल्लेवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे मुहल्लावासियों में निगम व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है और अगर ज्ञापन देने के बाद भी निगम की ओर से तत्काल पहलकदमी न लेने की स्थिति में वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने बाध्य होंगे।
प्रतिनिधिमंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि पूरे वार्ड नंबर – 13 कोहका के अधिकांश मुहल्लों का यही हाल है।
प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट ए शेखर राव और मुहल्ला प्रतिनिधि श्याम लाल साहू, एस के तिवारी, आर के चक्रवर्ती, अजय पणिक्कर, काशीनाथ प्रसाद, डी पी मिश्रा आदि शामिल थे।
सड़क-4, आदित्य काॅलोनी, साकेत नगर कोहका वासियों ने की पक्की सड़क और नाली की मांग
RELATED ARTICLES
Recent Comments