रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा तिल्दा ब्लॉक में अडानी पॉवर लिमिटेड के प्रस्तावित 1600 मेगावाट के विस्तार के लिए आयोजित जनसुनवाई सम्पन्न हुई। यह जनसुनवाई 22 जून 2024 को प्रातः 11:00 बजे ग्राम ताराशिव के शासकीय स्कूल के पास खेल मैदान में आयोजित की गई। इस अवसर पर रायपुर के अतिरिक्त कलेक्टर देवेन्द्र पटेल, एसडीएम प्रकाश टंडन और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी प्रकाश रबड़े मौजूद थे।
परियोजना की जानकारी अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायखेड़ा के पर्यावरण विभाग प्रमुख आर. एन. शुक्ला ने दी। जनसुनवाई लगभग 1.30 घंटे तक चली, जिसमें तिल्दा तहसील के 14 गांवों के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से क्षेत्र के विकास, नौकरी और स्वरोजगार के लिए उचित प्रबंध की मांग की। कंपनी के अधिकारियों ने उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया।
जनसुनवाई में 90 प्रतिशत लोगों ने अदाणी पॉवर लिमिटेड के 800 मेगावाट की दो इकाई के विस्तार का समर्थन किया। तिल्दा जनपद के पूर्व अध्यक्ष और रायखेड़ा गांव के दाऊ देवव्रत नायक, तिल्दा ब्लॉक के कुर्मी समाज के अध्यक्ष ठाकुर राम वर्मा, रायखेड़ा के सरपंच श्रीमती सुकवती कुर्रे सहित अन्य प्रमुख नेताओं और ग्रामीणों ने इस विस्तार से क्षेत्र में विकास और हजारों नौकरियों की संभावना व्यक्त की।
ग्राम खमरिया की चमेली रजक ने जनसुनवाई के दौरान कहा, “अदाणी पॉवर लिमिटेड के आने से हमारे गाँव में कई विकास कार्य हो रहे हैं, विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में। मैं संयंत्र के विस्तार का समर्थन करती हूं।”
सरपंच संघ अध्यक्ष मिथलेश साहू और ताराशिव के सरपंच मनीष कुमार वर्मा ने भी अदाणी पॉवर लिमिटेड के सामाजिक सहभागिता के कार्यों की सराहना की और विस्तार का समर्थन किया।
हालांकि, संबंधित गांवों के अलावा भी आसपास के गांव से आए हुए सैंकड़ों ग्रामवासियों ने अदानी कंपनी के जन विरोधी और श्रम विरोधी चरित्र के चलते भारी संख्या में इसका विरोध भी किए। काले झंडे भी दिखाए। राजनीतिक पार्टी कांग्रेस, वामपंथी दलों सहित कई सामाजिक संगठनों ने जनसुनवाई के बहिष्कार की बात भी कही। किंतु प्रशासन के देखरेख एवं नियंत्रण में जनसुनवाई का यह कार्यक्रम बिना कोई तनातनी के भारी विरोधों के बीच, गरमा गरमी माहौल के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
उल्लेखनीय है कि अदाणी पॉवर लिमिटेड की तिल्दा ब्लॉक में सुपर क्रिटिकल तकनीक की दो इकाइयाँ, कुल 1370 मेगावाट की क्षमता के साथ, पिछले आठ सालों से संचालित हो रही हैं। अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से 14 गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
अंत में, अदाणी पॉवर लिमिटेड के स्टेशन प्रमुख श्रीकांत वैद्य ने जनसुनवाई में पधारे सभी ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों और हितधारकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कंपनी की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
Recent Comments