बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत बिलासपुर संभाग से 850 श्रद्धालुओं को लेकर एक विशेष भारत गौरव ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस विशेष यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, पूर्व महापौर वाणी राव और नगर निगम सभापति विनोद सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ट्रेन में सवार होने से पहले, श्रद्धालुओं का स्टेशन पर पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे और पारंपरिक नृत्यों का आयोजन हुआ। तिलक लगाकर भक्तों का स्वागत किया गया। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ-साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे। यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें अयोध्या जाने का अवसर मिला है।इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर जिले के 225 यात्री भी शामिल हैं। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को एक पूरा पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक की यात्रा, ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ता और भोजन शामिल है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षाकर्मी और चिकित्सकों का एक दल भी मौजूद है।
इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर जिले के 225 यात्री भी शामिल हैं। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को एक पूरा पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक की यात्रा, ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ता और भोजन शामिल है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षाकर्मी और चिकित्सकों का एक दल भी मौजूद है।
Recent Comments