back to top
शुक्रवार, सितम्बर 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशडी.ए.वी. स्कूल बालकोनगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया 

डी.ए.वी. स्कूल बालकोनगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया 

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। आर्य समाज द्वारा संचालित डी.ए.वी. स्कूल, बालकोनगर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोपीराम साहू (अध्यक्ष), हरनारायण साहू (कोषाध्यक्ष), नागेश चंद्र गोरहा (संरक्षक), मंत्राणी आरती मंगल, विद्यालय की प्राचार्य संध्या सिंह, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, समिति के अन्य सदस्य और काफी संख्या में अतिथिगण उपस्थित रहे। 

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, गीत और नाटक के माध्यम से बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया और देशभक्ति का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया और सभी ने उनकी प्रतिभा की जमकर सराहना की। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्य संध्या सिंह ने बच्चों को स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है और उसे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए 

कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया, जिसने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। समारोह का समापन विद्यालय के प्रधान पाठक संतोष कुमार यादव के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और बच्चों के उत्साहपूर्ण सहयोग की सराहना की। 

यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का प्रतीक रहा, बल्कि बच्चों और समुदाय में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का एक सफल प्रयास भी साबित हुआ। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments