back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको टाउनशिप उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया...

बालको टाउनशिप उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बालको टाउनशिप उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालकों में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा।

समारोह के मुख्य अतिथि दिव्य ज्योति साहू (प्रबंधक, बालको) थे। विशिष्ट अतिथियों में अभिषेक पटेल (इंजीनियर, बालको), चंद्रमणि यादव (अध्यक्ष), राजकुमार (उपाध्यक्ष), रविन्द्र यादव (सचिव), मुनेश्वर पेगू (सह सचिव), महेंद्र चन्द्रा (कोषाध्यक्ष), रामगोविन्द बरेठ (सदस्य), मनेन्द्र कुर्रे (सदस्य), विमना मार्को (सदस्या), सीमा डहरिया (सदस्या) शामिल रहे। विद्यालय की प्राचार्या नीलम सिंह, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रभक्तों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसी अवसर पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना भी की गई। मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत श्रीफल, साल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

मुख्य अतिथि दिव्य ज्योति साहू ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। वहीं अध्यक्ष चंद्रमणि यादव ने अपने संबोधन में अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर रखने की विशेष अपील की।

प्राचार्या नीलम सिंह ने बच्चों को राष्ट्रीय पर्वों की महत्ता समझाते हुए उनमें देशप्रेम और अनुशासन की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।

समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर शाला प्रबंधन की ओर से उपस्थित विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments