मतदान दलों की सुविधा हेतु निर्वाचन ड्यूटी स्थल पर पहुंचाये जाने हेतु जिला प्रशासन ने की बसों की व्यवस्था
9 फरवरी को दोपहर 2 बजे रवाना होगी बसें
रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 8 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 11 फरवरी 2025 को रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकाय में मतदान होना है। जिले में मतदान सामग्री विरतण हेतु सभी 7 नगरीय निकाय में कुल 7 केन्द्र बनाए गए है। नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु ड्यूटी लगाए गए मतदान दल की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें निर्वाचन ड्यूटी स्थल पर पहुंचाये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार बसों की व्यवस्था की गई है। उक्त बसें 9 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे निर्धारित स्थानों से रवाना होकर उनके ड्यूटी स्थल पर पहुंचेेगी।
बस जहां से रवाना होगी एवं जहां पहुंचेगी
केआईटी रायगढ़ से बस रवाना होगी और नगर पालिका परिषद खरसिया (महात्मा गांधी महाविद्यालय) पहुंचेगी, जिसके लिए मोबा.नं. 62653023132 पर संपर्क कर सकते है। इसी तरह केआईटी रायगढ़ से बस रवाना होकर नगर पंचायत पुसौर (बोरोडीपा) पहुंचेगी, जिसके लिए मोबा.नं. 62653023132 है। बोरोडीपा मैदान पुसौर से बस रवाना होकर किरोड़ीमल नगर रायगढ़ पहुंचेगी, जिसके लिए मोबा. नं. 9340346582 है। पुलिस थाना परिसर घरघोड़ा से बस रवाना होकर डाईट धरमजयगढ़ पहुंचेगी, जिसके लिए मोबा.नं. 99261-69207 है। तहसील कार्यालय तमनार से बस रवाना होकर केआईटी रायगढ़ पहुंचेगी, जिसके लिए मोबा.नं. 9399231844 है। विवेकानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, ठाकुरदिया, खरसिया से बस रवाना होकर केआईटी रायगढ़ पहुंचेगी, जिसके लिए मोबा.नं. 6261494293 है। तहसील कार्यालय परिसर धरमजयगढ़ से बस रवाना होकर कार्यालय जनपद पंचायत लैलूंगा पहुंचेेगी, जिसके लिए मोबा.नं. 7000256833 है तथा तहसील कार्यालय लैलूंगा से बस रवाना होकर तहसील कार्यालय घरघोड़ा पहुंचेगी, जिसके लिए मोबा.नं. 9399628933 में संपर्क कर सकते है।
Recent Comments