back to top
मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होमआसपास-प्रदेश54वां केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभागीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता: कोरबा में खो-खो...

54वां केंद्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभागीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता: कोरबा में खो-खो प्रतिभाओं का उत्सव

केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा में शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता, युवा खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह और जुनून

कोरबा (पब्लिक फोरम)। देश की सार्वभौमिक एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों के रूप में विख्यात केंद्रीय विद्यालय संगठन आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पूरे भारत और विदेश में इसकी उपलब्धियों और कीर्ति का परचम लहराता है। इस संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं देश-विदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शैक्षणिक, प्रशासनिक, राजनीतिक, रक्षा क्षेत्र से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खेलकूद में यहां के विद्यार्थियों का वर्चस्व सदैव रहा है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन का मूल मंत्र है विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास – अर्थात विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में कुशल और परिपक्व बनाना। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को 54वीं संभागीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेलकूद की सभी विधाओं का आयोजन प्रत्येक वर्ष करना केंद्रीय विद्यालय संगठन की परंपरा रही है, जिससे यहां के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा और दक्षता के साथ इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकें।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा कोरबा में इस आयोजन के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 14 और 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह प्रतिस्पर्धा 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लगातार चलेगी। इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 में 82, और आयु वर्ग 17 में 82 विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं। इन प्रतिभागियों को 17 अनुरक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

विद्यार्थियों के आवास और भोजन की पूरी व्यवस्था विद्यालय परिसर में की गई है। प्रतियोगिता और परिणामों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस आयोजन हेतु 10 प्रशिक्षित निर्णायक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

इस खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसईसीएल के महाप्रबंधक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री एस. टी. पाटील तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग कुसमुंडा के सीएमओ डॉ. नीतू मनी दास की गरिमामय उपस्थिति में इस खेलकूद का प्रारंभ किया गया।

समारोह की शुरुआत में कलर पार्टी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया और विद्यार्थियों ने कैप एवं बैज पहनाकर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य, उपप्राचार्य सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे सभी प्रतिभागियों का भरपूर मनोरंजन हुआ। स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश गुप्ता ने पूरे आयोजन की रूपरेखा, परिणाम संरचना और प्रतिभागियों के राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता और सफलता के बारे में प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आशीर्वचनों में खेल के महत्व और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए इसकी अनिवार्यता पर बल दिया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता की औपचारिक घोषणा की गई और खेलकूद निष्ठा की शपथ दिलाकर आयोजन का उद्घाटन किया गया।

विद्यार्थियों में इस आयोजन के लिए अत्यधिक उत्साह और रुचि देखने को मिली। इस अवसर पर खो-खो का प्रथम मैच केंद्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा और केंद्रीय विद्यालय झगराखंड के बीच आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों से हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया और सफलता की शुभकामनाएं दीं।

इस खेलकूद आयोजन में खेलकूद शिक्षक श्री आर. के. प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments