back to top
बुधवार, जुलाई 2, 2025
होमआसपास-प्रदेशखरसिया रहे हरा भरा उसके लिए 5 हजार पौधे लगाए जा रहे...

खरसिया रहे हरा भरा उसके लिए 5 हजार पौधे लगाए जा रहे : कमल गर्ग

खरसिया(पब्लिक फोरम) । नगर पालिका द्वारा ग्रीन खरसिया हरा भरा खरसिया के तहत 5 हजार पौधे लगाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए नपा अध्यक्ष कमल गर्ग के नेतृत्व में 78 मोनो कार्पिक के पौधे लगाए गए । नगर पालिका की पूरी टीम ने संकल्प लिया है नगर के 18 वार्डो में 5 हजार पौधारोपण का कार्य किया जाएगा जिसकी शुरूआत 5 जून पर्यावरण दिवस के दिन से ही आरंभ कर दी गई थी। कल सोमवार को अध्यक्ष कमल गर्ग पार्षद अरुण चौधरी मुख्य नगरपालिक अधिकारी विक्रम भगत अन्य पार्षदों सहित नपा की टीम और आत्मानंद स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा टाउनहॉल मैदान और नगर पालिका परिसर में 78 पौधे लगाकर अपने 5 हजार पौधे लगाने के संकल्प को आगे बढ़ाया।
अध्यक्ष कमल गर्ग ने बताया नगर के 18 वार्डो में जगह को चिन्हांकित किया गया है जिसमे तालाब किनारे, मुक्तिधाम में, मालधक्का से लेकर बायपास मार्ग सहित नगर के विभिन्न जगहों में सभी नगर वासियों के सहयोग से 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे । नगर के नक़्शे में चिन्हांकित कर 5 हजार बिंदु बनाये गए है उस आधार पर पौधरोपण का कार्य किया जाएगा इसका निरीक्षण प्रति सप्ताह किया जाएगा । इसके साथ ही कमल ने नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं को इस पुनीत कार्य मे आगे आकर सहयोग करने कहाँ। इस कार्य मे नपा की पूरी टीम संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments