मुख्यमंत्री ने कहा सस्ती दवाइयां व स्वास्थ्य सुविधाएं जन-जन तक पहुंचाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध
” MRP से लगभग 70 प्रतिशत छूट के साथ मिलेंगी ब्रांडेड कम्पनी की जेनेरिक दवाइयां, छत्तीसगढ़ सहित खरसिया में भी “
खरसिया (पब्लिक फोरम)। कांग्रेस सरकार सभी लोगों तक गम्भीर बीमारी की जांच और इलाज व दवाइयां पहुँच सके इस सुविधा हेतु गंभीर है विस्तार जारी है। दुरस्त वनांचल क्षेत्र में मेडिकल बाइक एम्बुलेंस सेवा से लेकर हर एक गाँव व शहर में हॉट बाज़ार क्लीनिक के माध्यम से प्रदेश के सभी लोगो को किसी भी बीमारी के बेहतर जांच और ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।शासन सभी वर्ग के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें हेतु , इसके लिए लगातार कार्य कर रही है।धन्वन्तरि जेनेरिक दवाई दुकान के वर्चुअल शुभारंभ समारोह में CM बघेल ने शिरकत की।
खरसिया में पोस्ट आफिस रोड सिविल अस्पताल के पीछे सस्ती दवा दुकान का शुभारंभ हुआ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जेनेरिक दवा दुकान का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा की उपस्थिति में मनोज गबेल ( ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), रणधीर शर्मा (नगर कांग्रेस अध्यक्ष), नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व कांग्रेसी वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा, राजेश सहिस उपाध्यक्ष, नगरपालिका के सम्मानित पार्षद गण एवं पार्षद प्रतिनिधि रिया रितेश श्रीवास्तव, अमिता विनोद राठौर, श्वेता सुनील विश्वकर्मा, ज्योति सिदार,श्रीमती अनुसुइया सन्याशी मेहर, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्रीमती जयंती राम शर्मा, परदेशी यादव, रेशम लाल मुन्ना, ममता सोनू अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, हरे राम चंद्रा,
“एल्डरमेन” हरिशंकर दर्शन, जमील कुरैशी, सन्तोष राठौर, राजू सारथी, गणेश फोटवनी,
छेदी शर्मा, गोवर्धन सिंह ठाकुर, राठौर, साजेस मनघोघर, जीतू ठाकुर, हरीश शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओ व गणमान्य नागरिकों सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
Recent Comments